छत्तीसगढ़

तेंदुए की खाल के साथ 4 शिकारी गिरफ्तार, उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में तलाशी के दौरान अन्य प्रतिबंधित सामान भी जब्त…

गरियाबंद. सरकार वन्य जीवों का संरक्षण करने लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। समय समय पर स्कूली बच्चों व कैडेट्स के द्वारा सार्वजनिक जागरुकता अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही वन्य जीवों को प्राकृतिक रहवास मिल सके व मानव व वन्य जीवों के बीच हिंसक टकराव को रोकने के लिए सरकार द्वारा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी शिकारी किस्म के लोग अपने झूठे शान व शौक के नाम पर इन जानवरों को मार रहे है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद अंतर्गत उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में सामने आया है। जहां 4 शिकारियों के पास से एक युवा तेंदुए की खाल व अन्य प्रतिबंधित समान जब्त किए गए है।

उदंती सीता नदी अभ्यारण्य अंतर्गत तेंदुए की खाल के साथ 4 शिकारी पकड़े गए हैं. आरोपियों से हिरण के सिंग, सुखा मांस, पंजे की हड्डी, मयूर पैर समेत कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं. साथ ही शिकारियों से 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम लगातार शिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अभ्यारण्य की सीमा से लगे ओडिशा के एक गांव में बुधवार रात टीम ने छापेमारी की. बता दें कि अब तक टीम ने 22 शिकारी पकड़े जा चुके हैं.

Back to top button