छत्तीसगढ़

लकड़ियों के साथ 2 तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार, जंगलों की अवैध कटाई पर वन विभाग की कार्रवाई …

रायपुर। इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य में वन अमला की अनुपस्थिति का लाभ उठा कर वन माफिया के लोग हरेभरे कीमती पेड़ों की दिनदहाड़े अवैध कटाई कर रहे हैं. वन माफिया के लोगों ने बगीचा वन परिक्षेत्र का रतनापाठ जंगल में साल के हरेभरे कीमती पेड़ो की अवैध कटाई की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने जंगल पहुंच कर वन माफिया के दो सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सवाल यह है कि कुछ माह पूर्व भी इसी बिट से रात के अंधेरे में लकड़ी की तस्करी करते पिकप सहित लकड़ी का जखीरा जप्त किया गया था.सवाल यह है कि इस बिट में ही लकड़ी तस्करी का मामला बार बार सामने आना सवाल खड़े करता है.

जशपुर जिले के बगीचा वनपरिक्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. आज वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने जंगल से अवैध कटाई करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से रतनापाठ जंगल में काटे गए साल के चार पेड़ सहित पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है.

बगीचा रेंज अधिकारी अशोक सिंह ने जंगल में अवैध कटाई करने वाला मुख्य आरोपी प्रदीप भगत सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर इमारती लकड़ियों से भरी वाहन को राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Back to top button