नई दिल्ली

योग से तन और मन स्वस्थ्य रहता है— सर्बानंद सोनोवाल

नई दिल्ली । केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग से तन और मन स्वस्थ्य रहता है। योग मन और शरीर को ऊपर उठाता है। यह हमारी आत्मा को सक्रिय करता है, फिर हमें शांत और व्यवस्थित रखता है।

अरुणाचल प्रदेश के सुरम्य जीरो घाटी में आयोजित योग उत्सव में सोनोवाल ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और इसी क्रम में लोगों को जागरुक करने के लिए इस योग शिविर का आयोजन किया गया। भगवत गीता में योग का उल्लेख करते हुए सोनोवाल ने कहा कि मैं आज सुबह खूबसूरत जीरो घाटी में योग का अभ्यास करके स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।

इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा, सांस्कृतिक और स्वदेशी मामलों के मंत्री तबा तेदिर और कृषि, बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री तागे टेकी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Back to top button