मध्य प्रदेश

संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के बीच तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए काम शुरू

भोपाल

इंदौर-पटना, बरेली-इंदौर समेत 14 जोड़ी ट्रेनें 8 जनवरी से बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। भोपाल मंडल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के बीच तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए काम शुरू होने से यह बदलाव किया गया है। निशातपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें।

जयपुर-कर्नूल, हैदराबाद-जयपुर के भी रूट बदले
19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस 13 जनवरी को वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होकर जाएगी। 19714 कर्नूल सिटी-जयपुर एक्सप्रेस 8, 15 जनवरी को बदले रूट से जाएगी। वहीं 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10 और 15 जनवरी को वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी। 19314 पटना-इंदौर 10 और 12 जनवरी को बदले रूट से चलेगी। 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 13 जनवरी को वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी। 19322 पटना-इंदौर 15 जनवरी को बदले रूट से जाएगी। 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जनवरी को वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी होते जाएगी। 14319 इंदौर-बरेली बदले रूट से चलेगी।

हैदराबाद-जयपुर भोपाल-माधोपुर होते हुए जाएगी
12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 8 और 10 जनवरी वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। 12719 जयपुर-हैदराबाद 10 और 12 जनवरी को वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Back to top button