कोरबाछत्तीसगढ़

राज्यपाल अनुसुईया उइके से राज्यसभा सांसद श्रीमती नेताम के नेतृत्व में महिला प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम के नेतृत्व में प्रति निधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। इस भेंट के दौरान सांसद द्वारा क्षेत्र की एवं जनजाति महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल महोदया ने सांसद से कहा कि आप महिलाओं को एकत्रित करें और विभिन्न शासकीय योजनाओं जिसमें खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये सभी को जागरूक करें। ताकि वे महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया द्वारा सांसद को अपने राज्यसभा सांसद के रूप में किये गये कार्यो से भी अवगत कराया और कहा कि अब आपको जनजाति समाज के साथ साथ छत्तीसगढ के प्रत्येक नागरिक का संसद में प्रतिनिधित्व करना है।

विवेकानंद की पुण्यतिथि पर नमन किया

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व को ज्ञान का प्रकाश दिखाया। वे युवाओं को नेतृत्व करने की प्रेरणा देते थे। उन्होंने अल्प आयु में ऐसा कार्य किया, जिसके बल पर हमारा देश आध्यात्मिक नेतृत्व के रूप में विश्व में स्थापित हुआ। उन्होंने पूरे विश्व को एकात्मकता का संदेश दिया। उनका छत्तीसगढ़ से बहुत करीब का नाता रहा है। उन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय छत्तीसगढ़ में बिताया। उन्हें मैं पुनः नमन करते हुए श्रद्धांजलि देती हूं।

Back to top button