देश

प्यास लगी तो बैटरी का पानी पी गए 4 बच्चे, एक की मौत ….

नवादा। बिहार में नवादा जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। सीतामढ़ी थाना इलाके के एक गांव में बैटरी का पानी पीने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चों ने ड्रिंकिंग वॉटर समझकर गलती से बैटरी का पानी पी लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक सभी बच्चे सीतामढ़ी थाना इलाके के मूढ़गढ़वा गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शनिवार शाम को चारों साथ में खेल रहे थे। उनके घर के बाहर एक ऑटो खड़ा था, जिसमें बैटरी के पानी से भरी बोतल रखी हुई थी।

बच्चों को प्यास लगी तो वह बोतल को पीने का पानी समझकर पी गए। थोड़ी देर बाद चारों की हालत खराब होने लगी। उन्हें परिजन अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें गया रेफर कर दिया गया।

गया में दो बच्चों की हालत में सुधार आया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। मगर दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें पटना पीएमसीएच में रेफर किया गया। देर रात एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

Back to top button