लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मदरसों को लेकर भाजपा सरकार की क्या है प्लानिंग? मंत्री दानिश ने बताए मकसद …

लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि यह मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों का ही कमाल है कि आज मदरसों से 1200 शिक्षक निकलकर आ रहे हैं। भाजपा सरकार अब मदरसों को आधुनिक करके कांग्रेस में रहे अब्दुल हमीद, डॉ अबुल कलाम आजाद जैसी कांग्रेसी हस्तियों को तैयार करना चाहती है। वह शनिवार को मलिहाबाद के चौधराना इलाके में पसमांदा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार मदरसों को आधुनिक बनाकर दीनी तामील के साथ इन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ना चाहती है। जिससे मदरसों के बच्चों को सरकारी नौकरियों में लाया जा सके। नई रोशनी, सीखो कमाओ, कौशल विकास मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार अल्पसंख्यक परिवारों को रोजगार के उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम संयोजक पसमांदा समाज के मारूफ अंसारी थे। कार्यक्रम को उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी, अरविन्द शर्मा, विनय प्रताप सिंह, प्रमोद पाठक,इमरान अंसारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

Back to top button