Uncategorized

एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी में स्वयंसेविकाओं ने रोपे फल व छायादार पौधे ….

चंदौसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021 – 22 के लिए चलाए जा रहे 25 करोड़ पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एनकेबीएमजी (पीजी) कॉलेज, चंदौसी में प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रीता व नीता गुप्ता तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा पीपल, नीम, नींबू, शीशम, जामुन आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए व उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत 600 पौधे रोपित करने का लक्ष्य को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा गांव करेला, जारई, मौला गढ़ में तालाब के किनारे व महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अभियान में स्वयंसेविका कोपल, सोनाली सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी राजेश कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, संजीव व सतेन्द्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button