Uncategorized

राजस्थान बजट पर उठी आवाजें, घोषणाएं नहीं- काम करिए गहलोत जी …

उदयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के एक दिन बाद ही इसके खिलाफ आवाज उठने लगी हैं। जहां कुछ विभागों द्वारा बजट घोषणा की सराहना की गई है, तो कुछ इसे झूठे वादों की झड़ी बता रहे हैं। बजट में कई बड़े वादे किए गए हैं जो वास्तव में सराहनीय है। लेकिन सरकार द्वारा पेश किए गए पिछले बजट के तीन बड़े वादे आज तक अधूरे पड़े हुए हैं, जिससे नए वादों के पूरे होने की कम ही गुंजाइश लोगों को दिखाई पड़ रही है।

देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यह मुद्दा ज्वालामुखी के लावा की तरह गरमाया हुआ है। बजट पर कई न्यूज़ चैनल्स तथा नेतागणों ने इस मंच पर अपने विचार रखे हैं।

भारत के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक, इंडिपेंडेंट न्यूजवायर आईएएनएस ने कहा है #राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को 50 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। गहलोत का #बजट शिक्षा और स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। #RajasthanBudget #Budget2022

“koo-media” data-koo-

Back to top button