छत्तीसगढ़

जशपुर में विश्व हिंदू परिषद ने कुनकुरी रेंजर ऑफिस का घेराव किया

जशपुर.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहक्षेत्र कुनकुरी शहर के वार्ड नम्बर 15 बेहराटोली मुहल्ले से लगे वनभूमि पर बाहर से आये गैर हिंदुओं ने हिंदू समुदाय के विरोध के बावजूद वर्षों पुरानी श्मशान की जमीन पर रातों-रात मकान खड़ा कर दिया। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर, एसडीएम और वन विभाग के रेंजर को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद तीन दिन तक वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

हालांकि, वन विभाग के कर्मचारी नाम न छापने की शर्त पर कह रहे हैं कि शिकायत मिलने के दूसरे दिन जाकर अवैध मकान बनाने से मना किया गया था। इस बात को लेकर अतिक्रमणकारियों ने आपत्तिकर्ताओं से विवाद भी किया। इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष करनेल सिंह को मिली। करनेल सिंह ने अमर उजाला को बताया कि मुक्तिधाम हर धर्म समाज के लिए आस्था से जुड़ा विषय है। 50-60 सालों से केंदुडीपा, टोंगरटोली, बेहराटोली, धोबीपारा के हिन्दू समुदाय के लोग मृतकों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। ऐसी जगह पर जबरन मकान बनाना गलत है। मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कार्रवाई की मांग को लेकर 50 लोग धरने पर बैठे रहे। 7 बजे जब अतिक्रमण हटाने की फोटो दिखाई गई और 3 जनवरी को पूरी तरह से मकान गिरा देने की बात कही गई है, तब जाकर धरना खत्म कर दिया गया है।

Back to top button