Uncategorized

6 साल बाद रन आउट हुए विराट कोहली, 7 विकेट से हारी राजस्थान रॉयल्स…

नई दिल्ली। आईपीएल में 6 साल बाद रन आउट हुए विराट कोहली। इंडियन प्रीमियर लीग के 43 वें मैच में रॉयल चैलेजर्स बंगलौर ने राजस्थान को 7 विकेट से हाराकर यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ वह प्ले ऑफ की ओर और मजबूती से बढ़ गई।

 

वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस हार के साथ दुबई में सबसे ज्यादा आईपीएल मैच गंवाने वाली टीम बन गई। यही नहीं, इस मैच के दौरान और भी कई नए रिकॉर्ड्स बने और कई पुराने टूटे। आइए एक नजर मैच की झलकियों और उन रिकॉर्ड्स पर डालें।

 

राजस्थान रॉयल्स ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 10 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 8 हारे हैं। सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है। उसने दुबई के मैदान पर आखिरी जीत 21 सितंबर 2021 को हासिल की थी। तब उसने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया था।

 

इसके अलावा उसने इस मैदान पर 11 अक्टूबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की थी। दुबई में सबसे ज्यादा मैच गंवाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस है।

 

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत का चौका लगाया। उसने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2020 में अबुधाबी में 8 और दुबई में 7 विकेट से हराया था। आईपीएल 2021 में उसने मुंबई में 10 और दुबई में फिर 7 विकेट से जीत हासिल की।

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली रियान पराग के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए। विराट कोहली आईपीएल में 6 साल बाद रन आउट हुए हैं। आखिरी बार उन्हें ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2015 में रन आउट किया था।

 

हर्षल पटेल ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 3-3 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह (2020), खलील अहमद (2019) और सोहेल तनवीर (2008) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

 

हर्षल आईपीएल में आखिरी ओवर में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने 20वें ओवर में अब तक 5 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो 4 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

 

हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वह इस सीजन डेथ ओवर्स में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। इस मामले में जसप्रीत बुमराह और क्रिस मॉरिस संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन दोनों के खाते में डेथ ओवर्स में सिर्फ 9-9 विकेट ही हैं।

 

हर्षल पटेल ने अब तक 11 मैच में 13.30 के औसत से 8.57 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल के किसी भी एक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। चहल ने आईपीएल 2015 में आरसीबी के लिए 23 विकेट लिए थे।

 

 

हर्षल पटेल ने अब तक 11 मैच में 13.30 के औसत से 8.57 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल के किसी भी एक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। चहल ने आईपीएल 2015 में आरसीबी के लिए 23 विकेट लिए थे।

Back to top button