देश

विजय सहनी ने थामा राजद का दामन, जदयू को लगा बड़ा झटका

पटना
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को जदयू नेता और वैशाली से जदयू के पूर्व प्रत्याशी विजय सहनी ने राजद का दामन थामा है।

विजय सहनी को अब्दुल बारी सिद्क्की ने दिलाई सदस्यता
वहीं, इस दौरान राजद कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता श्याम रजक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विजय सहनी को सदस्यता दिलाई। इस दौरान विजय सहनी ने कहा कि 2010 से मैं जदयू के साथ था। उसके बाद 2014 में मैंने राजद उम्मीदवार रघुवंश सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा। मेरे खड़े होने के बाद सहनी का वोट कट गया और रघुवंश सिंह की हार हुई।

सहनी के आने से पार्टी को मिलेगी नई मजबूतीः सिद्दीकी
विजय सहनी ने कहा कि इसके बाद जदयू ने मुझे दूध के मक्खी की तरह निकाल दिया, जिसके बाद जदयू में मैं हमेशा उपेक्षा का शिकार बना। इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विजय सहनी कर्पूरी ठाकुर के समय से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उनके आने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।

 

Back to top button