Uncategorized

दिग्गज अदाकारा मुमताज का 79 साल की उम्र में निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस …

मुंबई । 50 और 60 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री मीनू मुमताज का निधन हो गया है। उनके भाई अनवर अली ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है। मीनू मुमताज ने 23 अक्टूबर को कनाडा में अंतिम सांस ली। वह 79 साल की थीं। मीनू कॉमेडियन महमूद अली की बहन थीं। वह फिल्मों में डांसर और कैरेक्टर एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं।

मीनू मुमताज का पूरा नाम मलिकुन्निसा अली था। मीना कुमारी ने उन्हें यह नाम दिया था। महमूद की शादी मीना कुमार की छोटी बहन मधु से हुई थी। 50 के दशक में मीनू मुमताज ने स्टेज डांसर से करियर की शुरुआत की। बाद में वह कई फिल्मों में डांसर के रूप में नजर आईं।

मीनू मुमताज ने बलराज साहनी के साथ फिल्म ‘ब्लैक कैट’ की। इसके अलावा उन्होंने गुरु दत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ व ‘साहिब बीबी और गुलाम’ में काम किया। उनकी अन्य मुख्य फिल्मों में ‘ताज महल’, ‘घूंघट’, ‘इंसान जाग उठा’, ‘घर बसाके देखो’, ‘गजल’, ‘अलीबाबा’, ‘अलादीन’, ‘धर्मपुत्र’ और ‘जहांआरा’ सहित अन्य थीं।

मीनू मुमताज ने निर्देशक सैयद अली अकबर से शादी की थी। दंपति के तीन बेटियां और एक बेटा है। फिल्मों से रिटायर्ड होकर वह लंबे समय से कनाडा में रह रही थीं।

Check Also
Close
Back to top button