लखनऊ/उत्तरप्रदेश

वरुण गांधी की खरी-खरी, बोले- मैं ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं, कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे…

बरेली. भाजपा सांसद ने कहा कि देश में सबको अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिले. अच्छी सड़कें हो. जो लोग आज अपने बच्चों के संघर्ष कर रहे हैं, आगे उनके बच्चों को संघर्ष न करना पड़े. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है. हालत ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग को अपने बेटे की उम्र के अधिकारी से साहब कहना पड़ता है, जबकि अफसर का वेतन जनता की जेब से जाता है.

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बगावती तेवर दिखाए हैं. वरुण गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं. जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं. कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे हैं.

वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे. समर्थकों ने गांव कुतुबपुर में भाजपा सांसद का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने गांव न्यामतपुर , कनकपुरी, ढाकिया ठाकुरान मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गांवों में जनसंवाद किया.

वरुण गांधी ने कहा कि अगर ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत हो जाएगा. इसलिए जनता को अपने हक की आवाज उठानी है. उन्होंने कहा कि देश मेरा भी है, मैं क्यों डरूं. जनता के हक की आवाज उठाता रहूंगा.

Back to top button