लखनऊ/उत्तरप्रदेश

Atiq Ahmed का समर्थन करने वाले दो युवकों उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया गिरफ्तार, फेसबुक पर बांधी थी तारीफों के पुल…

बरेली. अतीक अहमद की सोशल मीडिया पर तारीफ करने के आरोप में योगी की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. दोनों पर आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यूपी पुलिस के अनुसार, पहले आरोपी, जिले के बिथरी चैनपुर के एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं के संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा किया था. आरोपी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन डेस्क पर काम करता है.

उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि उसने कथित तौर पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा किया था, जो समाज में अशांति पैदा करने की बात पुलिस ने कही है और दंगे की चिंगारी भड़का सकता था. उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.

अब्दुल्लापुर माफी के रहने वाले एक अन्य आरोपी ने 17 अप्रैल को फेसबुक पर अतीक अहमद की प्रशंसा करते हुए एक संदेश पोस्ट किया था. उस पर भी मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी ने पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था.

Back to top button