मध्य प्रदेश

उमा भारती ने फिर दोहराया, गंगोत्री से लाया जल रायसेन के शिव मंदिर पर चढ़ाउंगी …

भोपाल। भाजपा नेता उमा भारती ने एक बार फिर दोहराया है कि वो गंगोत्री से लाया जल रायसेन के किले स्थित शिव मंदिर में चढ़ाएंगी। उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें एक खबर के माध्यम से केन्द्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा सभी संरक्षित पुराने मंदिरों को खोलकर पूजा-पाठ करने की अनुमति देने की दिशा में निर्णय की संभावना के बारे में पता चला। अगर ऐसा हुआ तो ये रायसेन के किले के शिव जी की महाविजय होगी।

उन्होंने कहा, ‘गंगोत्री से लाया गया गंगा-भागीरथी के जल का कलश रायसेन कलेक्टर के पास ही रखा है। यदि सब कुछ ठीक रहा और राज्य सरकार अपनी औपचारिकताएं पूर्ण कर लेगी तो उसके तुरंत बाद रायसेन के किले में स्थित शिव मंदिर एवं विदिशा का विजय मंदिर (चर्चिका देवी का मंदिर) में क्रमशः जल चढ़ाउंगी।’

उमा भारती कुछ महीने पहले रायसेन के किले स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने गईं थीं। ये मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है और लंबे समय से बंद है। उमा भारती उस मौके पर जल का कलश प्रशासन के पास सुरक्षित रखवा कर आईं थीं।

बता दें कि इससे पहले उमा भारती रायसेन के ऐतिहासिक किले पर स्थित शिव मंदिर में बंद दरवाजे के सामने पूजा-अर्चना कर चुकी हैं। इस दौरान शिवभक्त, उनके समर्थक और पुलिस अधिकारी मौजदू थे। उन्होंने तो उस वक्त यहां तक कह दिया था कि जब तक शिव मंदिर का ताला नहीं खुलेगा वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगी।

 

Back to top button