छत्तीसगढ़

पुलिस पर हमला व आईईडी ब्लास्ट में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर.

मोदकपाल थाना क्षेत्र के गुड्डीपाल व नुकनपाल से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पुलिस टीम पर हमला व आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मोदकपाल थाना क्षेत्र के गुड्डीपाल से नक्सली कुरसम रामचंद्रम (40) पुत्र लछमा निवासी गुड्डीपाल को गुड्डीपाल से गिरफ्तार किया गया है।

पकड़ा गया नक्सली मोदकपाल थाना क्षेत्र में 7 अप्रैल 2017 को चिन्नाकोडेपाल के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट करने की घटना व तीन सितंबर 2017 को कांदुलनार के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में, 19 अक्टूबर 2017 को ग्राम कांदुलनार के एक ग्रामीण का अपहरण कर हत्या करने की घटना व 17 जनवरी 2018 को चिन्नाकोडेपाल मुरकीनार रोड पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था।
पकड़े गए नक्सली के खिलाफ मोदकपाल थाना में चार स्थायी वारंट लंबित हैं। वहीं, दूसरी तरफ मोदकपाल थाना क्षेत्र के नुकनपाल से पुलिस ने नक्सली मंगू तेलम (28) पुत्र टोक्का निवासी नुकनपाल को गिरफ्तार किया है। उक्त नक्सली 11 अगस्त 2008 को आवापल्ली मार्ग पर धारावराम के पास विधुत विभाग के वाहन को रोककर डीजल टेंक फोड़कर आगजनी करने की घटना में शामिल था। नक्सली के खिलाफ मोदकपाल थाना में एक स्थायी वारंट लंबित है। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ मोदकपाल थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Back to top button