छत्तीसगढ़

प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार का दिया गया प्रशिक्षण

खम्हरिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खम्हरिया में तीन संकुल खम्हरिया, निरतू और धनियां के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों ने 17 और 18 फरवरी को अरविन्दो सोसायटी द्वारा आयोजित शून्य निवेश नवाचार का प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण में अरविन्दो सोसायटी के ओर से ओडिशा के मास्टर ट्रेनर मोहन हरपाल के द्वारा अभिनव शिक्षण, खेल खेल में शिक्षा, कबाड़ से जुगाड़, राष्ट्र निर्मा, सामुदायिक सहभागिता, स्व अधिगम आदि के बारे में सभी शिक्षकों को विस्तार से बतलाया गया। बच्चों के रुचि अनुरूप शून्य निवेश से उनको शिक्षा प्रदान करने की बेहतर तकनीक के बारे बताया गया।

साथ ही प्रतिमाह आयोजित होने वाली संकुल स्तरीय चर्चा पत्र के समीक्षा बैठक में संकुल समन्वयक बसंत जायसवाल ने चर्चा पत्र के एजेंडा पर बात किया कि पठन कार्य को महत्व देते हुए बच्चों की उपलब्धि का आँकलन करें। 21 फरवरी को मातृ भाषा दिवस मनाया जाएगा जो एक सप्ताह तक चलेगा।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक मो शहजादा, हिमलेश पाटनवार शिक्षक चरण दास महंत, देवीनारायन पटेल, सन्नी खण्डेय, नेतराम बैगा सहित तीनों संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button