Uncategorized

बारिश से दोनों तरफ के ट्रैक डूबने से रुकी ट्रेन, 15 घंटे फंसे रहे यात्री …

भोपाल(कैलाश गौर)। घनघोर बारिश की वजह से शिवपुरी के पास रेलवे ट्रैक पर लबालब पानी भरा गया। दोनों ट्रैक पर पहाड़ों से झरने बहने की वजह से रेलवे ट्रैक नदी जैसा दिखने लगा। ट्रैक डूबने से ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात करीब 9:30 बजे से शिवपुरी के पास पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर 15 घंटे खड़ी रही। ग्वालियर से सोमवार रात करीब 8 बजे चली यह ट्रेन मंगलवार दोपहर एक बजे तक यहीं खड़ी रही। इसके बाद यहां से रवाना हुई और 4 घंटे बाद शाम 5 बजे गुना पहुंची। ट्रेन में 400 यात्री सवार थे। ट्रेन के डिब्बों में लाइट नहीं होने से यात्री दहशत में रहे। रेलवे की ओर से उन्हें खाना-पानी उपलब्ध कराया गया।

इस ट्रेन को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कैंसल दिखाया जा रहा था। पहले इसे ग्वालियर वापस लाने की तैयारी थी, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद ट्रैक पर पानी थोड़ा कम हुआ तो ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। धीरे-धीरे ट्रेन 4 घंटे में गुना पहुंची। इसके बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से सड़क यातायात भी बंद हो गया था। इस कारण यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे थे। मंगलवार सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया।

Back to top button