Uncategorized

आज शाम 7 बजे भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला, रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व…

जयपुर में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच का मुकाबला किया जा रहा है। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी। मैच का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला है। राहुल द्रविड़ के पूर्णकालिक मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। वहीं, रोहित शर्मा भी बतौर पूर्णकालिक टी20 कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड ने 9 में जीत हासिल की है। वहीं, टीम इंडिया 6 में जीत हासिल करने में सफल रही है। दो मैच टाई रहे हैं। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 2 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड 3 मैच में जीतने में सफल रहा है। इस हिसाब से कागजों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है।

जयपुर के सवाई सिंह स्टेडियम में अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। हालांकि इस मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कई मैच खेले जा चुके हैं। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: डेरिल मिशेल, मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

Back to top button