नई दिल्ली

एन के बी एम जी पी जी कालेज चन्दौसी में महिलाओं में सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन की भावना विकसित करने आनला परिचर्चा …

नई दिल्ली। एन के बी एम जी पी जी कालेज चन्दौसी में महिलाओं में सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के मिशन शक्ति : फेज -3 अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्या डा अर्चना के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा रीता द्वारा ‘ महिलाओं उद्यमिता विकास ‘ विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनजागरुकता वाल पेंटिंग्स में विश्व रिकॉर्ड बना चुकी संस्था उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप ,बरवाला (उत्तर प्रदेश) की संयोजक व कला के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्रीमति ममता राजपूत रहीं। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी रुचियों को निखारने का प्रयास करना चाहिए। हमारी रुचियाँ हमारी आय का साधन बन जाती हैं। उन्होंने स्वयंसेविकाओं के समक्ष अपनी पेंटिंग्स व वेस्ट मेटेरियल से बनी उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित कीं।

इस अवसर पर गाजियाबाद से उपस्थित आर्टिस्ट भारती वर्मा ने अपने हाथों से बनाये हुए साज सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शित कीं। कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज – 3 की जनपद की नोडल अधिकारी डा प्रभा शर्मा ने छात्राओं को अपनी अभिरुचियों के अनुरूप रोजगार अपनाने व स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया व मिशन शक्ति फेज-3 में किये जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

एम जी एम कालेज सम्भल की कार्यक्रम अधिकारी डा अनुभा गुप्ता व एस एम कालेज, चन्दौसी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी सागर भी इस परिचर्चा में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का संचालन डा रीता द्वारा किया गया। स्वयंसेविका युक्ति, मुस्कान वार्ष्णेय, अन्नू सिंह, हिमांशी शर्मा, सलौनी सिंह आदि उपस्थित रहीं।

Back to top button