लखनऊ/उत्तरप्रदेश

वैकेंसी है नहीं, मगर विपक्ष के दो दर्जन से ज्यादा कैंडिंडेट पीएम बनने को तैयार- मुख्तार अब्बास नकवी

रामपुर। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा- प्रधानमंत्री पद खाली ही नहीं है लेकिन विपक्ष के दो दर्जन से ज्यादा नेता पीएम बनने को तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में पीएम पद के लिए दो दर्जन नेताओं की वेटिंग लिस्ट है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि ‘मोदीफोबिया की राजनीतिक बीमारी’ से पीड़ित लोग जल्द ही गायब हो जाएंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसे “वैनिटी विदाउट वैकेंसी” कहा जाता है। उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक असहिष्णुता और फर्जी और मनगढ़ंत आरोपों के बावजूद, प्रधानमंत्री मोदी समावेशी सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता के साथ पूरी लगन से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश की सुरक्षा और गरिमा ‘राष्ट्रनीति’ है जबकि हर जरूरतमंद का कल्याण ‘राष्ट्रधर्म’ है।

नकवी ने आगे कहा- निराशावादी राजनीतिक खिलाड़ी दिखावा और प्रपंच करके कभी भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत और ईमानदारी को नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले ही प्रधानमंत्री पद के दो दर्जन उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट तैयार कर ली है लेकिन वैकेंसी नहीं है।

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करते हुए उन्होंने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा-तिरंगा हमें एकजुट करता है और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। नकवी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन बन गया है। इस दौरान रामपुर लोकसभा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बलदेव सिंह औलख, रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी और दूसरे वरिष्ठ जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button