Uncategorized

प्रियंका गांधी से शिकायत करने पहुंचे बेरोजगार खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए गुजारी रात…

जयपुर। प्रियंका गांधी से शिकायत करने पहुंचे बेरोजगार महिला और पुरुष खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए रात गुजारी। सर्दी की वजह से काफी बेरोजगार बीमार हो गए। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। बावजूद इसके राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। बेरोजगारों का कहना है कि इस बार हम सिर्फ आश्वासन से नहीं बल्कि आदेश के बाद ही आंदोलन खत्म करेंगे।

राजस्थान के बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर पिछले 46 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। राजस्थान में बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हुई। इसलिए ये प्रियंका गांधी से अपनी शिकायत करने के लिए लखनऊ पहुंचे। वहां खुले आसमान के नीचे जमीन पर रात गुजारनी पड़ी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि शनिवार की रात खुले आसमान में सोने की वजह से काफी बेरोजगार बीमार हो गए हैं। शासन-प्रशासन द्वारा अब तक बेरोजगारों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूरी में लखनऊ कूच करना पड़ा, ताकि यहां की सरकार की कारगुजारी बताई जा सके।

उपेन ने कहा कि राजस्थान के बेरोजगारों ने नवरात्रि से लेकर दीपावली तक धरनास्थल पर मनाया है। सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने हमें झूठे आश्वासन दिए। इस बार बेरोजगार किसी आश्वासन में नहीं, बल्कि आदेश लेकर ही राजस्थान वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बेरोजगार आर-पार की लड़ाई के मूड में यूपी पहुंचे हैं। ऐसे में या तो हम जीतेंगे या फिर हम मरेंगे।

Back to top button