Uncategorized

भारत और न्यूलीलैंड की टीम को टूर्नामेंट जीतने का है इंतजार…

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले होंगे। पहला अफगानिस्तान और नामीबिया तथा दूसरा मैच न्यूलीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में, जबकि दूसरा मुकबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आज मैच में भारत और न्यूजीलैंड का अपनी जीत का बेसब्री से इंतजार है।

दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार झेलनी पड़ी है। भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को एक तरह से क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम की जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कायम रहेगी। वहीं मैच गंवाने वाली टीम पर अंतिम-4 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने जिस तरह से भुवनेश्वर और हार्दिक का बचाव किया, उससे लगता है कि वह कीवी टीम के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों संग उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की ड्रीम इलेवन बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।

ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 1: कप्तान- लोकेश राहुल। उपकप्तान- केन विलियमसन। विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे, बल्लेबाज – विराट कोहली, रोहित शर्मा, ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 2: विराट कोहली। उपकप्तान- रोहित शर्मा। विकेटकीपर- ऋषभ पंत। बल्लेबाज- लोकेश राहुल, केन विलियमसन। ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल। गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, टिम साउदी।

Back to top button