लेखक की कलम से

संघर्ष जीवन का …

 

संघर्ष शुरू होता जीवन का

मां के करुण चीत्कार से ।

फिर माहौल उल्लासित हो जाता

नवजातके किलकार से ।।

 

 

फिर स्पर्धा शुरू होता अनुज

और अग्रज संग खिलवाड़ से ।

और खुशी तब मिलती

उनके झूठ मुठ के हार से ।।

 

खेल खिलौनों कि वह चाहत

मात-पिता पर दबाव से ।

असीम सुकून तब मिलता

जिद पूरा होने के ख्याल से ।।

 

यहां तक तो सब अपने थे

जीतता रहा अपनों के दुलार से ।

अब आगे की खुली चुनौती

जीतें किस अधिकार से ।।

 

अस्पर्ध शुरू होता अब

स्कूल और कॉलेज के जमात से ।

वहां न कोई भाई-बंधु

जीतना अपने ही संस्कार से ।।

 

आगे की अब कठिन लड़ाई

आरक्षण की मार से ।

जाति धर्म संप्रदाय की खाई

लड़े किस हथियार से ।।

 

जैसे-तैसे चलती नैया

समाज और समाजवाद से ।

कभी सरकारी हंटर या फिर

कभी अपराध और भ्रष्टाचार से ।।

 

फिर परिवार का बोझ लिए

रोजी रोटी के इंतजाम से ।

मन में आशा लिए हुए

खुशहाली के इंतजार से ।।

 

समाज परिवार की आशा पर

खरा उतरने की कोशिश से ।

अपने तन-मन को जला रहे हैं

खरा उतरने की कोशिश से ।।

 

हम मानव है हम इंसा हैं

हम में है कुछ गुण-दोष ।

कभी सही या कभी गलत

करा देते हैं ये गुण- दोष ।।

 

जीवन जीने का वह जज्बा

समाज और परिवार संग ।

आदि से मानव बनाता है वह जज्बा

समाज और परिवार संग ।।

 

कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें

मानव में मानवता ला देता है ।

अपनों संग जुड़े रहने की

ललक वही जगाता है ।।

 

अपनों की वह मीठी यादें

याद रहती है सालों साल ।

याद उन्हें कर हम

सिसकते रहते सालों साल ।।

 

जीवन का बस एक सत्य है

एक ना एक दिन मिट्टीमें मिल जाना ।

जब तक तन में सांस रहे

अपनों पर ही सर्वस्व लुटाना ।।3

 

©कमलेश झा, फरीदाबाद                                                                

Back to top button