लेखक की कलम से

सृष्टि का क्रम…

पूरी सृष्टि में समाया है यही क्रम
अंधकार को चीर निकल रही है
नव किरण।
सदियों से अनवरत हो रही सुबह -साँझ,
हर साँझ डूबकर निकल रही है
नई भोर किरण।
इसी प्रकार
जीवन का समय चक्र भी
यूँही चलता है
जैसे दुख के बाद खुशियों की
झोली भरता है।
निराशा के काले बदलों की
छँटा को चीर
जीवन मे आशा का
नव संदेश देता है।

 

©मानसी मित्तल, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश    

Back to top button