छत्तीसगढ़बिलासपुर

नए डीन ने हड़तालियों को लिखित में दिया आश्वासन, काम पर लौटे सिम्स के कर्मचारी…

बिलासपुर। दो माह से हड़ताल पर बैठे सिम्स के 316 कर्मचारियों ने नए डीन के लिखित आश्वासन से काम पर लौटे गए। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 59 दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिसकी शिकायत थी कि पुराने डीन उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं। लंबे वक्त से वेतन में वृद्धि न होने से कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से सिम्स की पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी।

सिम्स के नए डीन  डॉ केके सहारे ने पदभार संभालने के बाद  हड़ताल को समाप्त करने बुधवार को कर्मचारियों से चर्चा की। करीब 15 मिनट चली चर्चा के बाद उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों की मांग वे पूरी करेंगे। इसके लिए उन्होंने 15 दिन का वक्त मांगा है। कर्मचारियों का भी कहना है कि उन्होंने फिलहाल अपनी हड़ताल स्थगित की है। अगर 15 दिनों में उनकी मांग पूरी ना हुई और वेतन वृद्धि की मांग स्वीकार नहीं की गई तो वे पुनः हड़ताल पर लौट जाएंगे। फिलहाल डीन के साथ चर्चा के बाद सभी हड़ताली कर्मचारी काम पर लौट आए हैं, जिससे यहां एक-दो दिनों में हालात सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।

सिम्स के करीब 316 कर्मचारी पिछले 59 दिनों से हड़ताल पर थे इस हड़ताल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल थे, जिनमें सफाई कर्मी, वार्ड बॉय से लेकर लैब, पैरामेडिकल स्टाफ ,टेक्नीशियन आदि शामिल थे । यही कारण है कि इस बीच सिम्स में अधिकांश सेवाएं ठप पड़ी रही और मरीजों को भारी संकट का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा गतिरोध के समाप्त होने के बाद अब सिम्स में सभी सेवाएं पूर्व की तरह बहाल हो सकेगी।

Back to top button