मध्य प्रदेश

बदमाशों ने पहले की चोरी, अब डकैती की थी तैयारी, हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए 8 बदमाश…

छतरपुर। राजनगर थाना पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 8 शातिर बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों ने 10 दिन पहले हुई चोरी की एक वारदात को कबूल कर लिया है जबकि अब ये बदमाश एक डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में इस बड़े मामले का खुलासा किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के इमलिया में स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। पक्की सूचना पर पुलिस की दो टीमें बनाई गईं। दोनों ही टीमों ने घटना स्थल को घेर लिया और यहां से 8 बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम रामनारायण पटेल निवासी इमलिया, चन्द्रप्रकाश, जीवनलाल, सोहनलाल, आनंद पटेल महाराजगंज, जितेन्द्र कुशवाहा, परमलाल कुशवाहा खैरी, अंकित पटेल खजवा हैं। ये सभी आरोपी अपने साथ भारी भरकम हथियार भी रखते थे। पकड़े गए बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने 29 जुलाई की रात ग्राम खजवा में दीपेन्द्र पटेल के यहां हुई चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपियों से चोरी किए गए 250 ग्राम चांदी, एक सोने का लॉकेट, 6 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस को आरोपियों के पास से 315 और 12 बोर की दो बंदूकें, 315 बोर का एक कट्टा, 24 भरे कारतूस, जबकि एक दर्जन खाली कारतूस, दो धारदार चाकू, एक तलवार, बेसबॉल का डंडा, 8 मोबाइल लगभग तीन लाख रूपए की सामग्री प्राप्त हुई है। आरोपियों को पकडऩे में उपनिरीक्षक पंकज शर्मा के अलावा राजेश तिवारी, विनोद सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button