Uncategorized

आईपीएल डबल हेडर में आज होगा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच…

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में आज डबल हेडर मैच का आयोजन होगा। जिसमें पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। पहला मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होना है।

 

दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से कोलकाता ने 14 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने पिछले 6 में से 5 मैच जीत हासिल की हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन पारियों में शुभमन गिल ने न सिर्फ भारत की ओर से अपना औसत बेहतर किया है, बल्कि अपना बाउंड्री प्रतिशत 17 से बढ़ाकर 22.9 फीसदी किया है।

 

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स (संभावित) : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

दिल्ली कैपिटल्स (संभावित) : पृथ्वी शॉ/स्टीव स्मिथ/सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान।

Back to top button