मध्य प्रदेश

द भोपाल स्टोरी : कुत्ते का बेल्ट पहनाकर पीटा, इस्लाम कबूलने का बनाया दबाव

जिहादियों की प्रताड़ना से घबराया हिन्दू युवक, बोला- मैं मियां बनने को तैयार हूं, मुझे छोड़ दो

भोपाल। राजधानी भोपाल में केरल स्टोरी जैसे मामले हो रहे, एक युवक के गले में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घसीटा, फिर उससे कहा- बन कुत्ता और भौंककर इस्लाम कबूल। इस घटना से लगता है प्रदेश में बदमाश कितने बेखौफ हैं, खासकर धर्म विशेष के। शांति के टापू कहलाने वाले मध्यप्रदेश में ऐसी घटना बड़ी चिंता की बात है, मामला एक सप्ताह पुराना है, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में 9 जून की रात कुछ बदमाशों ने एक युवक के गले में पट्टा बांधकर कुत्ते की तरह बर्ताव करते हुए धर्मांतरण के लिए इतना प्रताडि़त किया कि वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं। मुझे छोड़ दो। वीडियो में कुछ लोग हाथ में बेल्ट लेकर युवक को मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

यह मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हरकत में आए और पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में छह लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया और तीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। वहीं, देर शाम जेल भेजे गए आरोपियों के घरों पर नगर निगम का हथौड़ा भी चल गया। टीला जमालपुरा कॉलोनी लालघाटी निवासी विजय रामचंदानी नाम के इस युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छह घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया है। उन पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, एनएसए के साथ ही अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। घृणित सोच और मानसिकता वालों के विरुद्ध भोपाल में यह कार्रवाई प्रदेश में नजीर बनेगी। आरोपियों के नाम फैजान खान, समीर खान और साहिल उर्फ सलाउद्दीन हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला। तीन आरोपी बिलाल, मुफीद और एक अन्य फरार हैं।

9 जून की रात का है वीडियो

  • वीडियो में पीडि़त घुटनों के बल बैठा हुआ है। गले में पट्टा (बेल्ट) बंधा है। एक आरोपी बेल्ट खींचकर उसका गला कसते हुए कहता है, कुत्ता बन, बोल भाई सॉरी…।
  • पीडि़त कहता है साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं।
  • आरोपी कहता है बोल, फैजान भाई मेरे भी पापा हैं।
  • पीडि़त कहता है फैजान भाई मेरे भाई हैं। मेरी मां, उनकी भी मां है। उनकी मां, मेरी मां हैं।
  • एक अन्य आरोपी कहता है ये कैसी हरकतें कर रहा तू…, मैंने तेरा क्या किया था।
  • पीडि़त कहता है साहिल भाई, अपनी मां की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो।
  • आरोपी कहता है कुत्ते की तरह भौंक
  • जवाब में पीडि़त कहता है मैंने कुछ नहीं किया, आपके दोस्तों ने कराया है सब।
  • पीडि़त किसी शाहरुख का नाम लेते हुए कहता है- उसके कहने पर ऐसा करा। वो ही डराता है, अपनी मां की कसम। मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।

 

Back to top button