नई दिल्ली

ट्रांसफार्मर पर गिरा वानर, लोहा ढलाई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । आगरा के थाना एत्माउद्दौला स्थित फैक्ट्री की दीवार पर दौड़ते समय वानर ट्रांसफार्मर पर गिर गए और ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। झुलसने के दौरान वानर दूसरे ट्रांसफार्मर से भी टकरा गए और उसमें भी आग लग गई। हादसे में वानर की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री का काफी सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री मालिक रजनीकांत के अनुसार, अभी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। फिलहाल नुकसान की जानकारी देना मुश्किल है। बतां दे कि वानर को हिन्दुस्तान में भगवान हनुमान का साक्षात रूप माना जाता है। उत्तर प्रदेश में तो वानर को साक्षात हनुमान के रूप में पूजा जाता है। जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में वानर अधिक संख्या में पाए जाते हैं। वानर की मौत होने से इन्हें मानने वाले भक्तों में शोक की लहर है।

आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई क्षेत्र में बुधवार को लोहे की ढलाई की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों को दहशत हो गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि वानर के फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर पर गिरने के बाद हुए शार्ट-सर्किट से आग लग गई।

एत्माउद्दौला थाना अंतर्गत नुनिहाई रोड पर कमलानगर निवासी रजनीकांत की आयरन फैक्ट्री है। यहां लोहे की ढलाई का काम होता है। लोहा गलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल होता है। इसी कारण यहां दो बड़े ट्रांसफार्मर रखे हुए थे।

Back to top button