छत्तीसगढ़कोरबा

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी विद्यालय, हरदीबाजार में “सप्तरंग” सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन…

कोरबा। कोरोना संक्रमण से बचाव व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग, कोरबा द्वारा स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी विद्यालय, हरदीबाजार के तत्वावधान में “सप्तरंग” सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय का सफल मार्गदर्शन रहा एवं तथा 12 क्लस्टर प्रिन्सिपल इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें रमा उमानिडी हरदीबाज़ार,बी.एन. दिवाकर हरदीबाज़ार, जे.एल. राज तिवरता, जी. पी. लहरे उतरदा, बी.एस. पैकरा कोरबी, वाई. एस. तिवारी बोईदा, बी आर सूर्यवंशी चोढ़ा, दिनेश यादव, आरएस शांडिल्य रेंकी, एलके डहरिया अमगाँव का सराहनीय योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में कलस्टर 12 के व्याख्यातागण राकेश टंडन, उत्तम सिंह मरावी, पीपी अंचल, बन्जारे सर, नरेन्द्र पाटले, किरणबाला साहू, दिनेश पात्रे, सुरेन्द्र राठौर, लक्ष्मी चन्द्रा, गायत्री राठौर, राजेन्द्र खरे, महेन्द्र कश्यप, कंचन शिला सहित 200 से भी अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, कोरोना के इस भीषण महामारी में लोगों को जागरुक करना और बच्चों को मानसिक रूप से सकारात्मक बनाते हुए इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रखना और उनकी प्रतिभा का विकास करना इसका उद्देश्य था। क्लस्टर प्रभारी बीएस पैकरा पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय अंजना सिंह ने किया उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत “ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे “ भजन से किया। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल हरदीबाज़ार के प्राईमरी क्लास से फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुनाल जांगडे ने कोरोना वायरस का, दानिश टंडन ने पेड़ का महत्व और ऑक्सिजन की उपयोगिता समझाया, मुस्कान श्रीवास ने डॉक्टर का व अन्य बच्चों में संस्कार राठौर। यश कँवर ने प्रस्तुति दी। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक वर्ग में दीक्षा शुक्ला। हिमांशु शर्मा ने गीत गायन प्रस्तुत किया, इसके बाद विद्यालय के बच्चों में श्रेया टंडन ने‘हम होंगे क़ामयाब का अंग्रेज़ी रूपांतरण गीत प्रस्तुत किया व अन्य विद्यार्थियों ने भी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अगली कड़ी में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति वैभव कँवर। अनुज्ञा राठौर। मुस्कान श्रीवास व मिडिल हाई स्कूल कि अन्य कई बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अन्य स्कूलो से मुख्यतः तीवरता, अमगाँव, रेंकी। नोनबिर्रा। कोरबी व अन्य स्कूलों कि भी कई बच्चों ने हिस्सेदारी की।

इस “सप्तरंग ऑनलाइन वेबीनार “के सफल आयोजन में विद्यालय के कंम्प्यूटर टीचर बी. भावेश निशांत सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके सहयोग से इस कार्यक्रम का यूट्यूब व फेसबुक में लाइव प्रसारण हो सका। कार्यक्रम में विद्यालयीन शिक्षकों में मल्लिका टन्डन, अंजली यादव, सुनील कुमार साहू। सुषमा पटेल, केशव कुमार यादव, पूनम प्रसाद। दिव्या राठौर, लव कुमार कुलमित्र, दीक्षा वर्मा, विजय कुमार चौरे, विवेकानंद गोपाल व अन्य समस्त शिक्षक साथियों ने विशिष्ट योगदान किया। इस आनलाइन मीटिंग का सफलतापूर्वक संचालन विद्यालय की प्राचार्या रमा उमानिडी के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन से संपन्न हो सका।

Back to top button