नई दिल्ली

कोरोना से लड़ने राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक …

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।  उसने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से टीकों की 43.87 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा 71,40,000 और खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से बर्बाद हो चुकी टीके की खुराक समेत कुल 41,12,30,353 खुराकों की खपत हो चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।

गौरतलब है कि इधर, कोरोना केसों में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को आए बीते एक दिन के आंकड़े के मुताबिक 35,342 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया था। इस लिहाज से देखें तो यह बड़ी राहत कह सकते हैं। हालांकि लगातार कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 35 से 40 हजार के बीच ही बना हुआ है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी। लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं। यह चिंता का विषय है क्योंकि नए केसों में कमी न आना विस्फोट की वजह बन सकता है और तीसरी लहर के लिहाज से खतरनाक है।

बीते एक दिन में एक तरफ जहां 35,342 लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 38,740 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,04,68,079 हो गई है। यही नहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.36 पर्सेंट हो गई है।

Back to top button