छत्तीसगढ़बिलासपुर

पंजाबी मानव सेवा समिति एवं बुधवारी बाजार व्यापारी संघ द्वारा एसपी प्रशांत अग्रवाल का किया सम्मान …

बिलासपुर । पंजाबी मानव सेवा समिति एवं बुधवारी बाजार व्यापारी संघ बिलासपुर के संयुक्त प्रयास से 2.जुलाई.2021 को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी कोवीड में जागरूकता लाने पुलिस विभाग एस पी द्वारा चालू किया गया के तहत सब्जी मंडी के पास, बुधवारी बाजार रेलवे छेत्र मंदिर के बाहर मास्क, सेनेटाईजर वितरण, ३ दिन का वैक्सीनेशन कैम्प एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पंजाबी समिति एवं बुधवारी बाजार व्यापारी संघ द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का उनके द्वारा किये गये अपराध पर नियंत्रण एवं वैश्विक महामारी के दौरान किये गये सराहनीय कार्य हेतु कृपाण, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा अग्रवाल के द्वारा बुधवारी बाजार में सीसीटीवी का उद्घाटन किया गया। अग्रवाल के साथ एडिशनल एस पी उमेश कश्यप ग्रामीण एस पी रोहित झा, डीएसपी निमिशा पांडे डीएसपी ललिता मेहर टी आई तोरवा परवेश तिवारी का भी सम्मान उनकी मानव सेवा को देखते हुए किया गया।

वहीं पंजाबी मानव सेवा समिति एवं बुधवारी बाजार व्यापारी संघ की ओर से मनजीत सिंह अरोरा,संयोजक पंजाबी मानव सेवा समिति चन्द्रप्रकाश छाबड़ा,अध्यक्ष वयपरी संघ सुरेन्द्र सिंह गुंबर हरीश कुमार छाबड़ा प्रिंस भाटिया भूपेंद्र सिंह गांधी जसपाल सिंह सेठी प्रीतपाल सिंह गम्भीर पवन कुमार अजमानी असित पाल जुनेजा दर्शन छाबड़ा अनिल सलूजा हरपाल सिंह सलूजा पिनाल अपवेज मंगल छाबड़ा इंदरजीत सिंह सलूजा प्रवीण सलूजा, बलजीत सिंह खनूजासुरेन्द्र अजमानी, राकेश सोनी, नितिन छाबड़ा, रवि राव, गुरूचरण राजपाल हरदीप सिंह होरा अवनीत सिंह होरा राकेश कुमार अग्रवाल संजय सलूजा विज्जू भोजवानी संजय अग्रवाल सुशील छाबड़ाहार्दिक पटेल नारू भाई अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी मनजीत सिंह अरोरा ने दी।

Back to top button