मध्य प्रदेश

खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे, मचा बबाल, 25 के खिलाफ जुर्म दर्ज …

भोपाल/खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो मोहर्रम के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है।

वीडियो के अनुसार जैसे ही जुलूस शहर के जय अंबे चौक पहुंचा तो इसमें शामिल लोग विवादित नारे लगाने लगे। इसी जगह जय अंबे चौक पर हिंदू संगठन के नेताओं द्वारा स्थापित महादेवगढ़ मंदिर है। वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और महादेवगढ़ मंदिर प्रशासन ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि पहले थाने के अंदर ‘सिर तन से जुदा…’ के नारे लगाए जा चुके हैं। केस दर्ज हुआ था, लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि जुलूस के अंदर फिर से यही नारे लगे। उन्होंने कहा कि नारे लगाने वालों के साथ जो जुलूस निकालता है, उसके लीडर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए। इस संबंध में पूनमचंद यादव का कहना है कि आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व भी शहर के जलेबी चौक के पास जब दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी, तब एक नेता और उसके साथियों ने कोतवाली थाने के अंदर यही नारे लगाए थे। हालांकि, उन पर उसी समय धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी। अब इस नए मामले के बाद पशासन और पुलिस अलर्ट पर है।

फेसबुक पर नेता को वही धमकी

हिंदूवादी संगठन के नेता अशोक पालीवाल ने खंडवा में लगे उन्मादी नारे की घटना को फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसके बाद फेसबुक की पोस्ट पर एक व्यक्ति ने विवादित टिप्पणी की है। उस शख्स ने पालीवाल की पोस्ट पर भी ‘सर तन से जुदा’ करने की टिप्पणी की है। इसके बाद हिंदू संगठन और भी आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने खंडवा जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

Back to top button