छत्तीसगढ़

चांदी पहुंची 82100 रुपए की रिकार्ड ऊंचाई पर

रायपुर

शनिवार को सराफा बाजार की चमक ने फिर असर दिखाया और सोना. 73100 व चांदी के भाव.82100 रुपए चढ़ गए। लोगों की नजरें अब शेयर बाजार की जगह लगी हुई है सराफा में कि आज के क्या भाव हैं? तेजी की जो चाल सोने व चांदी में चल रही है निवेशक दूरगामी फायदे देख रहे हैं। लोकल खरीदी व बाजार का कामकाज वैसे ही चल रहा है जैसा चलता है. लोग अपनी खरीदी का समायोजन कर ले रहे हैं। आगे वैवाहिक खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जरूर बुलियन एसोसिएशन में चर्चा हो रही है कि आखिर तेजी का यह ग्राफ कहां तक जाकर थमेगा?

बाजार की लगातार तेजी के बीच सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच, निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने पर फोकस कर रहे हैं. पूर्वी यूरोप में जंग जारी है. मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान में टेंशन बढ़ती जा रही है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की जा रही है. इससे सोने की कीमतों को बल मिल रहा है. जबकि, भारत सहित कई देश अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं.

Back to top button