Uncategorized

विस्फोटक मामले में शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में, 17 जून को हुए थे गिरफ्तार …

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन में विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में मुंबई में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की विशेष अदालत ने ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को सोमवार को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अदालत ने दो अन्य आरोपियों मनीष सोनी और सतीश मोथकुरी की एनआईए हिरासत भी बढ़ा दी। एनआईए ने शर्मा को सोनी और मोथकुरी के साथ 17 जून को गिरफ्तार किया था। शर्मा को सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया और जांच एजेंसी द्वारा आगे रिमांड नहीं मांगे जाने पर अदालत ने उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले में दो अन्य आरोपी, संतोष शेलार और आनंद जाधव, जिन्हें एनआईए ने 11 जून को उपनगरीय मलाड से गिरफ्तार किया था, उन्हें भी 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शर्मा के वकील सुदीप पसबोला ने पूर्व पुलिस अधिकारी को ‘खतरा होने की धारणा’ का हवाला देकर अदालत से उन्हें ठाणे की ही जेल में रखने को कहा।

Back to top button