धर्म

दो दिन बाद हैं शरद पूर्णिमा, इस दिन आर्थिक संकट से बचने के लिए शराब व नॉनवेज का सेवन न करें…

नई दिल्ली। साल में कुछ ऐसे दिन होते हैं जो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खास होते हैं. इसमें शरद पूर्णिमा भी शामिल हैं. दो दिन बाद अश्विन महीने की शरद पूर्णिमा है. इसे कुछ जगहों पर कोजगिरी पूर्णिमा भी कहते हैं. यह दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए बेहद ही खास है. साथ ही इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही भी है.

शरद पूर्णिमा के दिन न करें यह काम

  • – शरद पूर्णिमा के दिन गलती से भी नॉनवेज और शराब का सेवन न करें, वरना आर्थिक संकट में फंस सकते हैं.
  • – शरद पूर्णिमा के दिन धन का लेन-देन न करें. इससे धन-हानि होती है.
  • – इस दिन ब्रम्‍हचर्य का पालन करना चाहिए, वरना दांपत्‍य जीवन में मुश्किलें आती हैं.
  • – शरद पूर्णिमा के दिन सुहागिन महिलाओं को भोजन करवाना चाहिए. साथ ही कोई भेंट देनी चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
  • – शरद पूर्णिमा को सूर्यास्‍त से पहले ही दान-दक्षिणा करें. सूर्यास्‍त के बाद दान देने गरीबी आती है.
  • – इस दिन संभव हो तो तवा न चढ़ाएं यानी कि तली हुई चीजें ही खाएं.
  • – शरद पूर्णिमा को महिलाएं सूर्यास्‍त के बाद बालों में कंघी न करें. ऐसा करना अशुभ होता है.
Back to top button