देश

उज्जैन में मिले कोरोना के सात नए मरीज, मध्यप्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 15 सौ के हुई पार ….

भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 7295 सैंपल की जांच में 227 पॉजिटिव पाए गए। नए मामलों में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सबसे अधिक 85 मामले सामने आए हैं। जबलपुर में 28, ग्वालियर में 10, होशंगाबाद में 14 और सीहोर जिले में 11 मामले दर्ज हुए हैं। जबलपुर जिले में एक संक्रमित की मृत्यु भी दर्ज की गयी है।

वहीं उज्जैन जिले में सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की ओर से कल रात जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उज्जैन जिले में कोरोना की 208 जांच रिपोर्ट में से सात नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अभी तक 24 हजार 481 लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से 24 हजार 277 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 28 लोगों का उपचार चल रहा है।

राज्य में कुल 1589 संक्रमितों में सबसे अधिक 793 इंदौर जिले में हैं। इसके बाद भोपाल जिले में 300 से अधिक, जबलपुर में 170 और ग्वालियर में 47 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,748 हो गयी है।

मध्यप्रदेश में कुल 1121 फीवर क्लिनिक संचालित हैं, जिनमें बुखार और सर्दी खांसी के रोगियों का लक्षण अनुसार उपचार किया जा रहा है और लक्षण पाए जाने पर कोविड 19 की जांच संबंधी सैंपल भी लिया जा रहा है।

Back to top button