छत्तीसगढ़बिलासपुर

किसानोँ की हत्या मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा व उप मुख्यमंत्री केशव का सेवादल ने किया पुतला दहन

योगी सरकार भंग करने की मांग, किसानों के सम्मान में सेवादल मैदान में – बाजपेयी

 

बिलासपुर । उत्तर प्रदेश लखीमपुर जिले में किसानों की हत्या और पुलिस बर्बरता के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के कृत्यों के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशासन के विरोध में आज बिलासपुर कांग्रेस सेवादल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्तगी व न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन कर पुतला जलाकर विरोध किया गया ।

बिलासपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम 4 अक्टूबर 2021 को ज्ञापन दिया गया। इस प्रदर्शन में उपस्थित वेस्ट ज़ोन प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि क़ानून लाकर किसानों पर क़हर बरपा रही है। लखीमपुर की घटना से यह स्पष्ट है कि भाजपा अपने विरोधियों को कुचल देना चाहती है जो सामने आये उसे गोलियों से भून दो। केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा थार गाड़ी चलाते हुये किसानों को कुचल कर मारा। एक किसान के सिर पर गोली मारी और भाग गया ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी से दुर्व्यवहार कर हिरासत में ले लिया गया। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट में उतरने नहीं दिया गया। हम कौन से देश में रहते हैं। जब जनरल डायर की गोली कांग्रेस को रोक न सकी अब देश की जनता जंगल राज ख़त्म करेगी ।

बाजपेयी ने बतलाया कि सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के अव्हान पर सोमवार को ही सेवादल ने देश के प्रत्येक ज़िला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर पुतला दहन व उत्तर प्रदेश सरकार बर्खास्त करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है । उसी कड़ी में आज ज़िला सेवादल अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरेशी की अगवायी व चन्द्र प्रकाश बाजपेयी की उपस्थिति में ज़िला कलेक्टर के नाम उनकी अनुपस्थिति में प्रोटोकाल डिप्टी कलेक्टर दिवेदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी सहित प्रदेश महासचिव अन्नपूर्णा ध्रुव,शहर अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरेशी, शहर अध्यक्ष संध्या राव, महिला ग्रामीण अध्यक्ष अंबिका भारती, यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास, कार्यकारिणी अध्यक्ष सूर्यमणि तिवारी,कमल दुसेजा जिला मीडिया प्रभारी,ब्लॉक तीन के अध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला महासचिव पुनाराम कश्यप,जिला महासचिव मो अयूब जिला, कोषाध्यक्ष वजीर अली,जिला महासचिव भजन सिंह गांधी,जिला कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर तिलक सिंह नेताम, यंग ब्रिगेड जिला महासचिव माहिपाल, जिला महासचिव मुस्कान साहू,जिला सचिव अन्नू भाई,जिला सचिव शुभ लक्ष्मी सिंह, जिला महासचिव विजय लता सोनी,जिला महासचिव उत्तरा सक्सेना,कार्यालय प्रभारी दीपक राचेलवार सहित सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Back to top button