लेखक की कलम से

अक्षय शिक्षा अलंकरण 2020 के लिए शिक्षिका श्रीमती आशा उज्जैनी का चयन …

रायगढ़ जिला में जन्मे, शिक्षाविद, साहित्य प्रेमी, प्रतिभा प्रेरक, शिक्षा क्षेत्र में नवाचार प्रयोग करने वाले अक्षय कुमार पांडेय के शासकीय स्कूलों के प्रति प्रोत्साहन अभियान को जीवंत बनाये रखने के पावन उद्देश्य से उनके जन्म दिवस 5 जून को “अक्षय शिक्षा अलंकरण” सम्मान की शुरुवात वर्ष 2018 में की गई।

इस अलंकाण यात्रा का द्वितीय वर्ष 2019 में आयोजित किया गया। तृतीय वर्ष 5 जून 2020 को covid 19 की वजह से आयोजित नहीं कर पाये। परिस्थिति सामान्य होने पर आयोजन किया जाएगा।

अक्षय शिक्षा अलंकरण 2020 के चयनित शिक्षक सूची

प्रतिवर्ष अक्षय शिक्षा समिति रायगढ़ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने तथा अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदेश स्तर पर आवेदन पश्चात, योग्यता कार्य एवम् साक्षात्कार के आधार पर सम्मान हेतु चयन किया जाता है। जिसमें संकुल सीपत के शा. पूर्व माध्यमिक शाला जांजी में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती आशा उज्जैनी का चयन अक्षय शिक्षा प्रबोधक में हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदेश के छत्तीस शिक्षकों का चयन अक्षय शिक्षा प्रबोधक सम्मान हेतु चयन हुआ है। शिक्षिका द्वारा स्कूल शिक्षण एवम् कक्षा शिक्षण के लिए किए गए कार्य

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक की प्रमुख भूमिका
  1. 1.अपनी शाला में स्वयं के खर्च से गणित लैब एवं प्रत्येक कक्षा में मैथ्स कॉर्नर का निर्माण करना
  2. हर वर्ष तीनों कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वयं के व्यय से पुरस्कार देना
  3. सत्र में स्वयं के व्यय पर संकुल स्तरीय गणित मेला का आयोजन करना
  4. तीनों कक्षा में प्रति माह शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिमाह सम्मानित करना
  5. नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए लैपटॉप की सहायता से छात्रों को पढ़ाई से संबंधित सहायता करना एवं चित्र संबंधित जानकारी दिखाना और समझाना
  6. सभी कक्षा में सहायक शिक्षण सामग्री द्वारा कक्षा शिक्षण को प्रभावशाली बनाना
  7. मुस्कान पुस्तकालय का निर्माण जिसमें स्वयं एवं शिक्षण समिति के द्वारा, छात्रों द्वारा लगभग 200 पुस्तकों का संचय करना एवं सुरक्षित कर उसका उपयोग करना मुस्कान पुस्तकालय के लिए छात्रों की सहायता से संचालित करना
  8. कमीशीबाई थियेटर के द्वारा विषय का अध्यापन करना
  9. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करना जिसमें विभिन्न विषयों के टॉपिक्स लेकर छात्रों को से प्रश्न एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करना
  10. दैनिक श्यामपट्ट कार्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन शाम की प्रार्थना में स्कूल समय दिनभर की घटना कक्षा गतिविधियों की जानकारी एवं स्कूल की खबरें प्रस्तुत की जाती हैं
  11. बाल अखबार छात्रों द्वारा स्वयं से बनाए गए चित्र, लेख, सूचना, नैतिक गुण, इंग्लिश, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित आदि विषयों से संबंधित जानकारी चिपकाया जाता है एवं प्रति माह का विमोचन छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा किया जाता है
  12. छात्र लर्निंग कोना छात्रों द्वारा विषय के चित्र, सूत्र नए तरीकों की जानकारी एवं पहेलियां सामान्य ज्ञान इत्यादि को बताया जाता है प्रति सप्ताह छात्रों की टीम बदल जाती है फिर नई टीम आती है और जो सप्ताह पढ़ाई हुई है उन सब को फिर से एक में लगाया जाता है
  13. मासिक बाल पत्रिका प्रज्ञान छात्र इसमें एडिटर सभी भूमिका छात्र निभाते हैं और छात्रों के द्वारा ही इसको बनाया जाता है और इसका विमोचन शिक्षकों छात्रों के द्वारा किया जाता है
  14. महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि एवं अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बच्चों को उसके विषय में परिचय करवाना एवं उस पर चित्रकला, निबंध, क्विज इत्यादि का जानकारी देना
  15. चित्रकला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना
  16. बालिकाओं के लिए मीना मंच का गठन
  17. शिल्प कला, कबाड़ से जुगाड के माध्यम से छात्रों को संज्ञानात्मक एवम् सह संज्ञानात्मक नई-नई कलात्मक चीजें से अवगत कराना
  18. रीडिंग कैंपेन के तहत छात्रों को पढ़ाई एवं लिखाई के लिए के अच्छे एवं उपयुक्त जानकारी देना और उनको पढ़ने और लिखने में महारत करना
  19. प्रार्थना सभा पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई नई जानकारी g.k., सदाचार, नैतिक शिक्षा इत्यादि के बारे में बारे में बताना
  20. कहानियां सुनाकर छात्रों को कक्षा की शुरुआत करना
  21. ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन करना जिसमें छात्रों को कलात्मक वस्तुएं बनाना सिखाना, नैतिक शिक्षा देना, चिड़ियों के लिए दाना पानी रखना, स्वच्छता स्वच्छता की जानकारी देना, गीत के माध्यम से, कहानी गीत चित्रकला, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षा,योग व्यायाम के द्वारा जागरूक करना
  22. कबाड़ से जुगाड़ के तहत संज्ञानात्मक एवं संज्ञानात्मक मेला का आयोजन करना एवं छात्रों के द्वारा मेरे मार्गदर्शन में विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना

समय के साथ शिक्षक अपने स्वयं की क्षमता एवं दक्षता विकास के लिए सदैव तत्पर रहें, स्वयं के क्षमता एवं दक्षता विकास के लिए किए गए प्रयास

  • एनसीईआरटी न्यू दिल्ली से संबंधित सीसीआरटी से 15 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त
  • एन सी ई आर टी एवं छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित गणित विज्ञान मेला में संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त
  • मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण ज्ञानदीप अवार्ड 2019
  • छत्तीसगढ़ गौरव शिक्षक पुरस्कार 2019 5. शिक्षकों के कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराने वाले राष्ट्रीय स्तर के द टीचर ऐप में कार्यों का उल्लेख एवं पहचान, साथी शिक्षकों के द्वारा कविता एवं टिप्पणी के रूप में कविता
  • राष्ट्रीय स्तर के ऐप जो शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स के द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग करता है चॉकलेट ऐप में मेरे द्वारा स्कूल कक्षा शिक्षण में किए गए विभिन्न कार्यों को प्रदर्शित किया गया
  • छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग एवं राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी रायपुर के द्वारा प्रकाशित चर्चा पत्र में किए गए कार्यों के आधार पर आदर्श शिक्षक के रूप में चयन कर स्थान दिया गया एवं प्रकाशित किया गया
  • छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा एवं एनआईसी की महत्वपूर्ण परियोजना 100000 प्रश्न बैंक क्वेश्चन बैंक निर्माण कार्य में 1000 प्रश्न निर्माण करने में कक्षा छठवीं गणित कार्य की भागीदारी। छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा एवं NIC के साथ परियोजना में संसाधन विकसित करने में भागीदारी
  • छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की पत्रिका किलोल में मेरे और मेरे स्कूल की छात्राओं की रचनाएं, कविताएं, चित्र आदि का प्रकाशन
  • जिला स्तरीय सम्मान सहायक शिक्षण सामग्री द्वारा अध्ययन को सरल बनाने हेतु किए गए कार्यों के आधार पर 15 अगस्त को पंचायत नगरी निकाय मंत्री द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
  • जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी में मेरे द्वारा मार्गदर्शन में छात्रों ने मॉडल बनाएं उनका चयन किया गया। जिला स्तरीय विज्ञान गणित संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
  • जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विषय गणित
  • विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया
  • संकुल स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
  • प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य प्रिंसिपल के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया
  • शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला जी के वेबसाइट पर लगभग 50 स्कूल कक्षा शिक्षण संबंधी वीडियो अपलोड 15. विद्या लक्ष्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्या लक्ष्य अवार्ड दिया गया
  • डाइट पेंड्रा के नवाचारी गतिविधियां आधारित बेस्ट tlm practices करने वाले शिक्षकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • ब्लॉक स्तरीय पीएलसी की सदस्य
  • राज्य स्तरीय कार्यशाला दिव्यांग एवं विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम सरलीकरण एवं t.l.m. निर्माण कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ
  • कला एवं साहित्य शिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया है

 

शिक्षक की इस विशेष उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्या श्रीमती जे तिर्की, सीएस राजपूत, प्रधानपाठक एसके राठौर, सरयू साहू, एवं समस्त स्टाफ शाला जांजी संकुल समन्वयक सीपत प्रमोद पांडेय, समस्त शिक्षक संकुल सीपत ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं एवम् बधाई दी है।

Back to top button