फिल्म जगत

ऐश्वर्या को देखते ही मैंने कहा था- यही तो है मेरी नंदिनी : संजय लीला भंसाली…

नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय की मिस वर्ल्ड से लेकर मिसेस बच्चन बनने की जर्नी बहुत ही खूबसूरत रही है। उनके फिल्मी करियर को सफल बनाने में निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसी बीच संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। जो ऐश्वर्या से मिलने की बाद पूरी हुई। उन्होंने ऐश्वर्या को देखते ही कहा था- यही तो है मेरी नंदिनी।

इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक से लेकर उनके डायलॉग्स को खूब पसंद किया गया। फिल्म में खिलखिलाती हंसी और दिल खोलकर नाचती ‘नंदिनी’ को दर्शकों ने आज भी अपने दिल में बसाया हुआ है। आखिर कैसे संजय लीला भंसाली को लगा कि ऐश्वर्या ही उनकी ‘नंदिनी’ बन सकती हैं? इस बारे में खुद फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बताया था। संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र खुद किया था। उन्होंने बताया था कि ऐश्वर्या राय संग उनकी पहली मुलाकात कब-कैसे और कहां हुई थी। संजय लीला भंसाली ने बताया था कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की स्क्रीनिंग पर उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था।

संजय ने बताया था- ‘आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की स्कीनिंग के दौरान मैं ऐश्वर्या से पहली बार मिला था।’ उन्होंने कहा था- ‘मुझे याद है, हम राजा हिंदुस्तानी की स्क्रीनिंग पर गए थे। फिल्म खत्म होने के बाद वो मेरे पास आई, मैं लॉबी में खड़ा था। ऐश्वर्या ने मुझसे हाथ मिलाया और कहा कि “हाई! मैं ऐश्वर्या राय। मुझे ‘खामोशी’ में आपका काम बहुत अच्छा लगा था”।’

संजय लीला भंसाली ने कहा था- ‘हमारे हाथ मिले, हमारी आंखें मिलीं। मैंने उसकी आंखों में वो आग देखी। उस वक्त मैं एक नए चेहरे की तलाश में भी था, जो कि नंदनी प्ले कर सके। तब मैंने कहा- यही तो है मेरी नंदिनी। लोगों को तब मेरे उस फैसले पर डाउट था। सबका सवाल था कि क्या ऐश वो काम कर पाएगी? क्योंकि ऐश्वर्या की वो मिस वर्ल्ड वाली इमेज बरकरार थी। तो मैंने सोचा ऐश्वर्या के बाल बांधकर उसे ट्रेडिशनल लुक देंगे तो बात बनेगी।’

Back to top button