मध्य प्रदेश

सबलगढ़ चंबल नदी पैदल पार कर मंदिर दर्शन करने जा रहे 11 लोग डूबे, 2 के शव मिले

टेंटरा थाना इलाके का है पूरा मामला

मुरैना. मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर सबलगढ़ चंबल नदी को पैदल पार कर करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे 11 श्रद्धालु डूब गए। गोताखोरों की मदद से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी लोग लापता है। इनकी तलाश की जा रही है। डूबने वाले लोग शिवपुरी जिले के कोलारस के निवासी बताए जा रहे है।

नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला टेंटरा थाना इलाके के राडीराधेन चंबल घाट का है, जहां शिवपुरी निवासी करीब 11 लोग राजस्थान के करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। ये लोग चंबल नदी को पैदल पार कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सभी लोग पानी की बहाव में बह कर डूब गए।

एक महिला और एक पुरुष का शव निकाला गया

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद टीम मौके पर रवाना हो गई है। वहीं स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से एक महिला और पुरुष का शव निकाल लिया गया हैं। बाकी 9 यात्रियों की चंबल नदी में स्थानीय गोताखोर तलाश कर रहे हैंं

Back to top button