दुनिया

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे भीषण हमला, 27 लोगों की मौत, 122 मिसाइल दागीं, 36 ड्रोन से की बमबारी

हमास की सात अक्टूबर को इजराइली महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी की दास्तां आई सामने

वाशिंगटन
 इस साल सात अक्टूबर को हमास ने हमले के समय इजराइली महिलाओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया। उनके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खोजी रपट में अमानवीयता की रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां देश-दुनिया के सामने रखी है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने आठ अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अपनी लापता दोस्त की तलाश कर रही एक महिला के शूट किए गए वीडियो का भी अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है। इसमें हमास की अमानवीयता का सामना करने काली पोशाक वाली एक महिला का जिक्र है। इस वीडियो पर इजराइली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि सु(…) के साथ बलात्कार किया गया था। हमास के आतंकवादियों ने गाजा सीमा पर सैन्य ठिकानों और किबुत्जिम में महिलाओं के साथ क्रूरता की।

अखबार ने यह रिपोर्ट वीडियो फुटेज, तस्वीरों, मोबाइल फोन के जीपीएस डेटा, गवाहों, चिकित्साकर्मियों, सैनिकों और परामर्शदाताओं सहित 150 से अधिक लोगों के साक्षात्कार पर तैयार की है। साथ ही कम से कम सात स्थानों पर पड़ताल की जहां इजराइली महिलाओं और लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया। साथ ही उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। दुष्कर्म के बाद महिलाओं की हत्या कर दी गई। कुछ को बेलिबास कर सड़क पर फेंक दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार 30 से अधिक महिलाओं और लड़कियों के क्षत-विक्षत शव पाए गए।

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे भीषण हमला, 27 लोगों की मौत, 122 मिसाइल दागीं, 36 ड्रोन से की बमबारी

कीव
रूस ने यूक्रेन पर अबतक क सबसे भीषण हमला में यूक्रेनी ठिकानों पर निशाना साधते हुए 122 मिसाइल दागीं और 36 ड्रोन से बमबारी की जिसमें कम से कम 27 आम लोग मारे गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने  इसकी पुष्टि की है। वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह 22 महीने से जारी युद्ध में सबसे बड़ा हवाई हमला है।

अधिकारियों ने कहा कि शुरू हुए रूस के हमले में एक प्रसव कराने वाल अस्पताल, अपार्टमेंट ब्लॉक और कई स्कूल नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि लगभग 18 घंटे तक जारी रहे हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए और अनेक लोग मलबे में दब गए तथा 144 अन्य घायल हुए हैं।

यूक्रेन के सेना प्रमुख वलेरी ज़लुज़नी ने कहा कि यूक्रेनी वायुसेना ने रातभर में ज्यादातर मिसाइल और शाहेद ड्रोन को मार गिराया। वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ''यह फरवरी 2022 में रूस द्वारा पूर्ण स्तर का युद्ध शुरू किए जाने के बाद से सबसे बड़ा हवाई हमला है।'' यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, पिछला सबसे बड़ा हमला नवंबर 2022 में हुआ था, जब रूस ने यूक्रेन पर 96 मिसाइल दागी थीं। इस वर्ष पहला सबसे बड़ा हमला नौ मार्च को हुआ था, जब रूस ने 81 मिसाइल दागीं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइल सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज, रूस ने अपने शस्त्रागार में मौजूद लगभग हर प्रकार के अस्त्रों का इस्तेमाल किया।''

यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि रूस ने पूरे यूक्रेन में विभिन्न लक्ष्यों पर हमले के लिए 'स्पष्ट रूप से अपने पास मौजूद सभी चीजों का इस्तेमाल किया'। अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार से शुरू हुए हमले लगभग 18 घंटे तक जारी रहे, जिनमें राजधानी कीव और पूर्वी एवं पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्रों सहित छह शहरों को निशाना बनाया गया।

इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस बड़े हमले से दुनिया को यूक्रेन के समर्थन में आगे की कार्रवाई के लिए एकजुट होना चाहिए। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने 'एक्स' पर लिखा, आज लाखों यूक्रेनवासी भीषण विस्फोटों की आवाज़ सुनकर जाग गए। उन्होंने कहा, ''काश, यूक्रेन में हुए विस्फोटों की आवाज़ पूरी दुनिया में सुनी जा सके।

'इजरायल ने सीरिया में हथियारों के ठिकानों पर किया हमला'

यरुशलम
 इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने सीरिया में हथियारों के ठिकानों पर हमला किया है।
आईडीएफ ने  टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, "उत्तरी इज़रायल में सायरन बजने के संबंध में रिपोर्ट के बाद सीरिया की ओर से दागे गए दो रॉकेट एक खुले क्षेत्र में गिरे। आईडीएफ हथियार के स्रोतों पर हमला कर रहा है।"
आईडीएफ ने कहा कि उसने दिन की शुरुआत में लेबनान में हिजबुल्लाह आंदोलन के बुनियादी ढांचे पर हमला किया था।

 

Back to top button