मध्य प्रदेश

सड़क निर्माण घोटाला: संभागायुक्त कोर्ट ने भाजपा के 39 पूर्व पार्षदों को थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला …

भोपाल। राज्य की राजधानी भोपाल स्थित एमपी नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण घोटाले का मामला 10 साल बाद फिर ठंडे बस्ते से बाहर आ गया है। संभागायुक्त कोर्ट ने इस मामले में भाजपा के 39 पूर्व पार्षदों को नोटिस भेजकर तलब किया है। दरअसल, यह मामला संभागायुक्त कोर्ट में चल रहा है, जिसकी आखिरी सुनवाई तत्कालीन संभागायुक्त प्रवीण गर्ग ने करीब 10 साल पहले की थी। उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

बता दें कि 16 साल पहले एमपी नगर में पांच करोड़ रुपए से कराए गए निर्माण कार्यों के ठेके देने में हुई अनियमितता की शिकायत के चलते तत्कालीन निगम परिषद में शामिल भाजपा के 39 पार्षदों के खिलाफ संभागायुक्त कोर्ट में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2008 तात्कालीन लोकायुक्त ने इस मामले में की जांच की थी। इसके बाद कांग्रेस के विधायक ने जांच की मांग करने की अपील की थी। शासन ने जांच तात्कलीन संभागायुक्त को करने के लिए कहा था। पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

Back to top button