छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव के आयोजन हेतु विभागों को सौंपे गये दायित्व …

बिलासपुर । बिलासपुर में छत्तीसगढ़. लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 17 दिसम्बर को और संभाग स्तरीय आयोजन 22 से 24 दिसम्बर के बीच किया जायेगा। उक्त आयोजनों  में आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं।

उक्त आयोजनों में पुलिस विभाग को आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आरक्षकों की ड्युटी, नगर पालिक निगम को पेयजल की व्यवस्था आयोजन स्थलों में सफाई व्यवस्था सैनेटाईजेशन, लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंच का निर्माण, आवश्यकतानुसार टेंट, साउण्ड एवं लाईट व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को कबड्डी एवं खो-खो विधाओं के लिए फर्स्ट एड सुविधा के साथ चिकित्साकर्मी की ड्यूटी, प्रतिभागियों के लिए मास्क एवं सैनेटाईजेशन की व्यवस्था, खाद्य विभाग को प्रतिभागियों के लिए भोजन व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, परिवहन विभाग को निर्णायकों के लिए परिवहन हेतु चारपहिया वाहन की व्यवस्था, जनसंपर्क विभाग को संपूर्ण आयोजन की वीडीयोग्राफी एवं प्रचार-प्रसार तथा आयोजन उपरांत डी.वी.डी. में वीडियो उपलब्ध कराना, भातखण्डेय संगीत महाविद्यालय को समस्त विधाओं हेतु पृथक-पृथक निर्णायकों की नियुक्ति, स्कूल शिक्षा विभाग को  क्विज  हेतु प्रश्नोत्तर तैयार करना तथा निर्णायक की नियुक्ति, वाद-विवाद व निबंध हेतु विषय का चयन चित्रकला, गेंड़ी, भौंरा, फुगड़ी, हेतु निर्णायकों की नियुक्ति, व्यायाम अनुदेशकों की ड्यूटी की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button