मध्य प्रदेश

राहत की खबर : रविवार को कोरोना के मात्र 8 मामले आए सामने, एक्टिव की संख्या भी 100 से नीचे पहुंचा…

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के मात्र 8 नए मामले सामने आए हैं। 8 नए केस से साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,92,394 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों (10,517) में कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि रविवार को वायरस से एक भी मौत नहीं हुई।

 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 100 से नीचे पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में कुल 96 एक्टिव केस हैं। इनमें से कुछ का इलाज कोविड सेंटर में तो कुछ का घर पर ही किया जा रहा है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 7,81,781 पहुंच गई है।

 

रविवार को हुई 65,809 नमूनों की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को कुल 65,809 नमूनों की जांच की गई। इसी के साथ राज्य में अब तक हुए टेस्ट का आंकड़ा 1,78,59,586 पहुंच गया है। वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस टीके की 5,75,04,500 खुराक दी जा चुकी है। रविवार को 2,26,681 डोज दिए गए।

 

गुजरात में मात्र मिले मात्र 8 केस

वहीं, गुजरात से भी अच्छी खबर सामने आई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 9 महीनों में पहली बार गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या इकाई के अंक में आ गई है। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के मात्र 8 मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमित का आंकड़ा 8,25,723 पहुंच गया। इनमें सूरत में 4, वडोदरा में 3 और वलसाद में 1 मामले सामने आए। राज्य में चार सितंबर के बाद को कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। रविवार को 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Back to top button