Uncategorized

आरसीबी और पीबीकेएस कर सकते हैं बड़ा बदलाव, यह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन…

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज यानी 3 अक्टूबर को डबल हेडर है। पहला मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है।

 

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। पंजाब किंग्स जहां इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखना चाहेगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

 

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने अब तक 11 मैच खेले हैं। इसमें उसने 7 मैच जीते हैं। उसके 14 अंक हैं। यदि वह पंजाब किंग्स को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

 

दरअसल, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ बाकी 6 टीमों के 2-2 मैच ही बचे हैं। इनमें से कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस सभी के 10-10 अंक हैं। हैदराबाद के 4 अंक ही हैं। वहीं, चेन्नई और दिल्ली के 18-18 अंक हैं।

 

मतलब पंजाब किंग्स को हराने के बाद चेन्नई और दिल्ली को छोड़कर कोई भी टीम आरसीबी से आगे नहीं निकल पाएगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

 

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, वानिंदु हसरंगा/जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

 

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, फैबियन एलन/आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन/नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

Back to top button