राजस्थान

Rajasthan: पशुपालन मंत्री से मिले कनिष्ठ लेखाकार

जयपुर.

कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा के अभ्यर्थियों ने पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से सिरोही में मुलाकात की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्हें एक ज्ञापन देकर तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों की रोल नंबर सूची 20 दिसंबर 2023 को जारी की थी।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, लेकिन परीक्षा पाठ्यक्रम विस्तृत होने के कारण अभ्यर्थियों को दो महीने की अवधि ही प्राप्त हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार सयुक्त सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा 11 फरवरी 2024 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम समय मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में देवीलाल, नारायण परिहार, अमृत सेन, कमलेश, मदन शामिल रहे।

Back to top button