लखनऊ/उत्तरप्रदेश

रेल रोको आंदोलन : अलीगढ़ जंक्शन पर पटरियों पर बैठे किसान नेता …

अलीगढ़ । लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसान संगठनों की ओर से किए गए रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर अलीगढ़ जंक्शन पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ़ जंक्शन पर प्रदर्शन किया जा रहा है। तैनात भारी सुरक्षा बलों को चकमा देकर किसान नेता रेल पटरिया तक पहुंच गए। जोरदार नारेबाजी की। हालांकि आरपीएफ, जीआरपी ने तत्काल ही उनको पटरियों से हटाते हुए स्टेशन के बाहर कर दिया।

इस यूनियन के आधा दर्जन पदाधिकारी स्टेशन के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक बजे करीब सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर 2 किसान नेता स्टेशन के भीतर घुस गए। वे प्लेटफॉर्म नंबर दो की पटरियों पर जाकर बैठ गए। वहां जोरदार हंगामा काटते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। हालांकि आरपीएफ, जीआरपी ने तत्काल ही उनको पटरियों से हटाते हुए स्टेशन के बाहर कर दिया।

अलीगढ़ आरपीएफ पोस्ट कमांडर चमन सिंह तोमर ने बताया कि कुछ किसान नेता पटरी तक पहुंच गए थे। मगर, इससे रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है। दोनों किसान नेताओं को तत्काल की सुरक्षा बलों ने स्टेशन के बाहर कर दिया।

Back to top button